नई दिल्ली : टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने क्वारंटाइन से बोर होकर अपना फ़ोन नंबर ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से उनके फ़ोन पर मैसेजों की बाढ़ आ गयी. विश्वभर में फैली कोरोनावायरस महामारी के बाद लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग आइसोलेशन में वक्त गुजार रहे हैं.
शुक्रवार को मारिया ने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया इसमें उन्होंने आजकल हैप्पी का क्या मतलब रह गया है. इसी वीडियो में उन्होंने कहा था कि मैं आप सभी से अपना नंबर शेयर कर रही हूं और मुझे टेक्स्ट भेजें, मैं आपको जवाब दूंगी.
Not only did I just get a 310 number( hello cool cats?)but I’m sharing it with you—Text me! 310-564-7981. For real. Tell me how you’re doing, ask me questions, or just say hello ?? Any great recipes welcome too ?#community pic.twitter.com/JNCuGzJXRS
— Maria Sharapova (@MariaSharapova) April 3, 2020
शारापोवा ने वीडियो के साथ कैप्शन में भी लिखा, ‘मैं आपके साथ अपना नंबर साझा कर रही हूं आप मुझे टेक्स्ट करें. 310-564-7981 सचमुच. आप मुझे बताइए आप कैसे हैं. मुझसे सवाल करें या फिर सिर्फ हेलो कहें. कोई अच्छी रेसिपी है तो उसका भी स्वागत है.’
उसके बाद से शारापोवा को अगले कई दिन तक फुर्सत ही नहीं मिली. उन्होंने बताया कि बीते 40 घंटे में उन्हें 22 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
2.2 million views in 40 hours. My current phone status… ? https://t.co/JBz3jTcZEE pic.twitter.com/3LhexYt9t9
— Maria Sharapova (@MariaSharapova) April 5, 2020
आपको बता दें , टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के ट्विटर पर 8.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. रूस की खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने टेनिस से संन्यास लेने से पहले पांच बार की ग्रैंड स्लैम जीता था. उन्होंने 2004 में 17 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
(खबर एएनआई के इनपुट के साथ)