scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशयूपी के 34 जिलों में बनाई गईं अस्थाई जेल, विदेशी जमाती व वीजा नियम का उल्लंघन करने वाले रखे जाएंगे

यूपी के 34 जिलों में बनाई गईं अस्थाई जेल, विदेशी जमाती व वीजा नियम का उल्लंघन करने वाले रखे जाएंगे

यूपी के एडीजी (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि 34 जिलों में स्कूल व इंटर काॅलेज समेत कुछ बिल्डिंग्स में अस्थाई जेल बनाई गई हैं जिनमें अब तक 288 लोगों को रखा गया है जिनमें 156 विदेशी हैं जो जमात के लिए यहां आए थे.

Text Size:

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में अस्थाई जेल बनाई गई हैं जिनमें विदेशी जमाती व वीजा नियम का उल्लंघन करने वाले रखे जाएंगे. इसके लिए यूपी पुलिस ने अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती कर दी है. इसमें अस्थायी रूप से कारागार प्रशासन की ओर से जेल वार्डन और बंदी रक्षकों की नियुक्ति की गई है.

दिप्रिंट से बातचीत में यूपी के एडीजी (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि 34 जिलों में स्कूल व इंटर काॅलेज समेत कुछ बिल्डिंग्स में अस्थाई जेल बनाई गई हैं जिनमें अब तक 288 लोगों को रखा गया है जिनमें 156 विदेशी हैं जो जमात के लिए यहां आए थे. वहीं 132 भारतीय हैं. इनमें से अधिकतर का क्वारेंटाइन पीरियड ओवर हो चुका है लेकिन वीजा नियम के उल्लंघन, लाॅकडाउन में पत्थरबाजी, सरकारी कार्यों में बाधा डालना समेत कई आरोप हैं.

एडीजी (जेल) आनंद कुमार के मुताबिक, ये सभी कोरोना सस्पेक्ट रहे हैं इसी कारण इन्हें सामान्य जेल के बजाए अस्थाई जेल में रखा गया है. अस्थाई जेलों में क्वारेंटाइन सेंटर्स की तरह की व्यवस्थाए हैं. सभी को समय से खाना-पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. एडीजी के मुताबिक, हर जिले की जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर डीएम जगह अधिगृहीत कर अस्थायी जेल बनाने का आदेश दे रहे हैं. यहां कैदियों के खान-पान की व्यवस्था जिला प्रशासन का होगा जबकि बाहरी सुरक्षा पुलिस करेगी.


यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश, कोविड-19 के 20 से अधिक संक्रमित वाले जिलों में वरिष्ठ अधिकारी भेजे जाएं


दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत, आगरा, प्रयागराज, सहरानपुर, लखनऊ ,बुलंदशहर, बागपत, कन्नौज, उन्नाव समेत यूपी के 34 जिलों में अस्थायी जेलें बनाई गई हैं. इनमें मलेशिया , किर्गिस्तान , कजाकिस्तान , बांग्लादेश , इंडोनेशिया सूडान ,थाईलैंड समेत कई देशों के जमातियों को रखा गया है. सबसे अधिक सहारनपुर में रखे गए हैं.

200 से अधिक पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन किए गए

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, मुरादाबाद व बिजनौर मिलाकर 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया में तैनात 55 पुलिसकर्मियों और मुरादाबाद के नागफनी पुलिस स्टेशन में तैनात 73 पुलिसकर्मियों को बुधवार को ही क्वारेंटाइन किया गया था.

वहीं गुरुवार को कानपुर के अनवरगंज थाने का सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाक पूरा थाना क्वारेंटाइन कर दिया है. इससे पहले 21 अप्रैल को बिजनौर में भी एक पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था.

share & View comments