scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशकेरल में स्कूल के फुटबॉल मैदान में अस्थायी गैलरी गिरी, 225 लोग घायल

केरल में स्कूल के फुटबॉल मैदान में अस्थायी गैलरी गिरी, 225 लोग घायल

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 20 मार्च (भाषा) मलप्पुरम जिले में वंदूर के पास एक स्कूल के मैदान में फुटबॉल मैच के आयोजन के दौरान अस्थायी गैलरी ढह जाने से 225 लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। यह घटना शनिवार की रात वंदूर और कालिकावु के पास पोंगोडु में फुटबॉल मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले हुई।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और स्थानीय स्कूल के मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच के आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 337 (चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन अपराधों में चोट पहुंचाने के लिए न्यूनतम छह महीने से लेकर गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में अधिकतम सात साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

मैच देखने के लिए करीब 3,500 लोग इकट्ठा हुए थे। क्षेत्र के स्थानीय फुटबॉल क्लब द्वारा दान के लिए धन इकट्ठा करने को लेकर मैच का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 225 घायलों में से पांच को पैर में चोट आई और एक को रीढ़ की हड्डी में मामूली चोट लगी। अधिकतर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments