scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकोविड 19 लॉकडाउन से बंद मंदिर के भगवान घरों में फेसबुक और यूट्यूब से पहुंच रहे

कोविड 19 लॉकडाउन से बंद मंदिर के भगवान घरों में फेसबुक और यूट्यूब से पहुंच रहे

नववर्ष और नवरात्र को देखते हुए अधिकांश मंदिर प्रबंधनों ने श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए यूट्यूब और मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से लाइव पूजा व आरती दिखाने का प्रबंध किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: हिंदू नववर्ष की शुरुआत बुधवार से हो गई है. यह पहली दफा होगा कि नववर्ष पर देश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थल कोरोनावायरस के कारण केवल भक्तों के लिए बंद होंगे. आम त्यौहारों की तरह सभी मंदिरों में पूजा-पाठ विधिवत तौर पर जारी रहेगा लेकिन इसमें श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे.

नववर्ष और नवरात्र को देखते हुए अधिकांश मंदिर प्रबंधकों ने श्रद्धालुओं के लिए यूट्यूब और मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से लाइव पूजा व आरती दिखाने का प्रबंध किया है. वहीं इसी तरह का असर राम नवमी के त्यौहार पर भी देखने को मिलेगा.

कामाख्या मंदिर और वैष्णो ​देवी मंदिर बंद

देश के सबसे पुराने असम के कामाख्या मंदिर में हर वर्ष चैत्र नवरात्र में भारी भीड़ होती है. यहां हर बार मेले का आयोजन किा जाता है. लेकिन राज्य सरकार ने मंदिर को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है. नवरात्र के दिनों में लोगों का मंदिर में प्रवेश नहीं होगा. सभी लोग मंदिर की बेबसाइट के माध्यम से दर्शन कर सकेंगे.

कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी माता वैष्णो देवी यात्रा और मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं. श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक वे श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर न आएं. हालांकि इस दौरान भी पवित्र गुफा तीर्थ में पूजा, आरती और अन्य अनुष्ठान हमेशा की तरह आयोजित किए जाएंगे. नवरात्र पर एक दिनों में हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते थे. मंदिर ने यूटयूब और वेबसाइट के माध्यम से दर्शन कराना जारी किए हैं.

इसी तरह से हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी, बृजेश्वरी माता मंदिर और कांगड़ा का चामुंडा माता मंदिर भी अगले आदेश तक बंद रहेगा. नवरात्रि की सारी पूजाएं और विधियां परंपरा के मुताबिक ही होंगी. यूट्यूब और वेबसाइट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दर्शन हो सकेंगे.

इसके अलावा गुजरात के शक्ति पीठ स्थल अंबाजी में भी भक्तों का प्रवेश रोक दिया गया है. इसके अलाव राज्य के पांचों प्रमुख तीर्थ स्थल सोमनाथ, द्वारिका, डाकोरजी और पावागढ़ में पहले ही प्रवेश बंद है. सभी मंदिरों में नवरात्र के पूजन विधि​वत तौर पर जारी हैं. वहीं यूट्यूब के जरिए लोग दर्शन कर सकते हैं.

उज्जैन के महाकाल और सिद्धिविनायक मंदिर अनिश्चिकाल के लिए बंद

कोराना बीमारी के फैलने की आशंका के चलते मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को भक्तों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती और दर्शन पर भी भक्तों के लिए रोक लगा दी गई. भक्त मंदिर के फेसबूक पेज और यूट्यूब के जरिए दर्शन कर सकेंगे.

इन सभी के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर और शिरडी साईं मंदिर के ट्रस्ट ने भी मंदिर में भक्तों के लिए बंद करने का फैसला किया है. काशी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में आम लोगों के प्रवेश पर पहले ही रोक लगा दी गई है.

भारत में नवरात्रि, रामनवी बड़े उत्सवहैं. नवरात्रि इसलिए भी खास होती है क्योंकि इस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. ऐसे में कई भक्त लोग मंदिरों में दर्शन और देवी आराधना कर अपने साल की शुरुआत करते हैं. इसके चलते मंदिरों में भीड़ होती है लेकिन कोरोना के संकट ने इस बार श्रद्धालुओं को अपने घर में लॉडाउन कर दिया है. ऐसे में मंदिर प्रबंधन अब फेसबुक पेज, यूट्यूब और बेबसाइट से भक्तों का भगवान के दर्शन करवा रहे हैं.

share & View comments