जयपुर, चार नवंबर (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने व तापमान में गिरावट आने का अनुमान व्यक्त किया है।
विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की पूरी संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा एक और परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है।
वहीं पिछले 24 घंटों में उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक बारिश देवली, टोंक में 55 मिलीमीटर दर्ज की गई। आज चार नवंबर को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। जोधपुर बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
