जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान में तेज उत्तरी हवाओं के असर से अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से सात डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री गिरावट दर्ज की गयी है।
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से तीन अप्रैल तक बादल छाए रहने और उदयपुर-कोटा संभाग में दो से तीन अप्रैल को कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे तथा हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
विभाग ने बताया कि आगामी 24 घंटो में तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ने का पूर्वानुमान है और तीन अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तापमान 40 डिग्री तथा पांच-छह अप्रैल को 42 डिग्री से ऊपर पहुंचने का अनुमान है।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.