scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशबिहार में 12 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

बिहार में 12 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

Text Size:

पटना, 11 जून (भाषा) बिहार के कई हिस्सों में बुधवार को भीषण लू का प्रकोप रहा और राज्य भर में कम से कम 12 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, बक्सर जिले में सबसे अधिक 42.8 डिग्री, गोपालगंज में 41.7 डिग्री, डेहरी में 41.5 डिग्री, भोजपुर में 40.8 डिग्री, पटना में 40.7 डिग्री, गयाजी व औरंगाबाद में 40.6 डिग्री, मोतिहारी में 40.5 डिग्री, वाल्मीकि नगर, सारण व दरभंगा में 40.4 डिग्री और जीरादेई में 40.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी।

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों को गर्मी से बचने, ठंडक बनाए रखने और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देने की सलाह दी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments