हैदराबाद, आठ फरवरी (भाषा) तेलंगाना में कांग्रेस सरकार द्वारा कराये गए जातिगत सर्वेक्षण में मुसलमानों के पिछड़े वर्गों को पिछड़ा वर्ग श्रेणी में शामिल किये जाने पर केंद्रीय मंत्री बी. संजय कुमार ने शनिवार को आरोप लगाया कि इस कदम से पिछड़े वर्गों के साथ अन्याय होगा।
आगामी विधान परिषद चुनावों में, भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करीमनगर में एक रोड शो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अतीत में हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में हिंदू उम्मीदवार नहीं जीत सके हैं, क्योंकि अविभाजित आंध्र प्रदेश में दिवंगत मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी ने पिछड़े मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण के साथ पिछड़ा वर्ग के रूप में मान्यता दी थी।
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को यह याद रखना चाहिए कि अन्य जातियां भी मुसलमानों को पिछड़ी जाति में शामिल करने का विरोध कर रही हैं।
भाषा
यासिर सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.