नागरकुरनूल (तेलंगाना), 15 मार्च (भाषा) तेलंगाना में आंशिक रूप से ध्वस्त श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर 22 फरवरी से फंसे सात लोगों का पता लगाने के लिए जारी तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया।
इस अभियान में विशेष मशीनरी युक्त एक ‘स्वायत्त हाइड्रोलिक-संचालित रोबोट’ को लगाया गया है।
शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस रोबोट का उपयोग मिट्टी और मलबे को हटाने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही 30 एचपी क्षमता वाले ‘लिक्विड रिंग वैक्यूम पंप’ और ‘वैक्यूम टैंक मशीन’ जैसे उपकरण भी लगाए गए हैं, जो सुरंग के अंदर मिट्टी और मलबे को तेजी से हटाने में मदद करते हैं। इन उपकरणों के उपयोग से तलाशी अभियान में तेजी आई है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘कन्वेयर बेल्ट’ का उपयोग करके प्रति घंटे सुरंग से लगभग 620 घन मीटर मिट्टी और मलबा हटाया जा सकता है।
सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, एचआरडीडी (मानव अवशेष खोजी कुत्ते), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी और अन्य एजेंसियों की टीम इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.