रांची, 24 फरवरी (भाषा) तेलंगाना में एक सुरंग के ढह गए हिस्से में फंसे झारखंड के चार श्रमिकों के परिवारों के सदस्य सोमवार को दक्षिणी राज्य के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना में शनिवार सुबह सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से झारखंड के गुमला जिले के चार कर्मी सहित कम से कम आठ लोग सुरंग के अंदर फंस गए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में चार परिवारों के एक-एक सदस्य और एक पुलिस अधिकारी बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से तेलंगाना के लिए रवाना हुए।’
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर परिवार के सदस्यों को तेलंगाना भेजा गया।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.