हैदराबाद, 28 मई (भाषा) तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक और तेलुगू फिल्मों की मशहूर हस्ती एनटी रामाराव को शनिवार को उनकी 99वीं जयंती पर तेलंगाना में श्रद्धांजलि दी गई। राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं ने रामाराव को भारत रत्न से सम्मानित करने का समर्थन किया।
रामाराव के पौत्रों और चर्चित फिल्म सितारों जूनियर एनटीआर व कल्याण राम ने यहां एनटीआर घाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
एन टी रामाराव की बेटी तथा भाजपा नेता डी. पुरनदेश्वरी और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस बीच, टीआरएस के सांसद एन. नागेश्वर और राज्य के श्रम मंत्री सी.एम रेड्डी समेत पार्टी के कई नेताओं ने भी रामाराव को श्रद्धांजलि दी। नागेश्वर राव ने रामाराव को कल्याणकारी कार्यों का अग्रदूत बताते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का समर्थन किया।
एनटीआर के नाम से मशहूर रामाराव का जन्म 28 मई 1923 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के निम्माकुरू में हुआ था। साल 1982 में उन्होंने तेदेपा की स्थापना की थी।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.