हैदराबाद, 25 सितंबर (भाषा) यूट्यूबर हर्ष साई के खिलाफ यहां की पुलिस ने दुष्कर्म और ‘ब्लैकमेल’ करने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई एक महिला द्वारा दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील तस्वीरें तथा आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ‘ब्लैकमेल’ करने की शिकायत दर्ज कराने के बाद की गई। पुलिस ने बुधवार यह जानकारी दी।
महिला ने आरोप लगाया कि 2023 में साई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मंगलवार को नरसिंगी पुलिस थाने में साई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
शिकायतकर्ता के अभिनेत्री होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.