हैदराबाद, 14 मई (भाषा) मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी बुधवार को तेलंगाना के वारंगल और ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर का दौरा करेंगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रतिभागियों का दो समूह दोनों स्थानों का दौरा करेगा।
अमेरिका और कैरीबियाई प्रतिभागी समूह एक में शामिल हैं जो ऐतिहासिक वारंगल किला, एक हजार स्तंभ मंदिर और भद्रकाली मंदिर का दौरा करेंगी। , प्रतिभागियों का दूसरा समूह यानी अफ्रीका समूह पारंपरिक पेरीनी नृत्य प्रदर्शन देखने के लिए यूनेस्को-सूचीबद्ध रामप्पा मंदिर जाएंगा।
सूत्रों ने आगे बताया कि प्रतिभागियों द्वारा काकतीय राजवंश की संस्कृति, परंपराओं और इतिहास का अध्ययन किया जाएगा।
तेलंगाना के वारंगल जिले के पालमपेट स्थित रामप्पा मंदिर को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया है।
यह मंदिर 13 वीं शताब्दी का है, जिसके वास्तुकार रामप्पा के नाम पर ही मंदिर का नाम रखा गया है। सरकार ने इसे वर्ष 2019 के दौरान यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल टैग के लिए अपने एकमात्र नामांकन के रूप में प्रस्तावित किया था और 2021 में इसे मान्यता मिली।
प्रतिभागियों के समूह 15 मई को आध्यात्मिक यादगिरिगुट्टा मंदिर का भ्रमण करेगा और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा मान्यता प्राप्त पोचमपल्ली गांव की समृद्ध बुनाई परंपराओं का अनुभव करेंगा, जो अपनी प्रतिष्ठित इकात बुनाई के लिए प्रसिद्ध है।
दुनिया भर के 109 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली, मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की प्रतिभागियों ने मंगलवार को हैदराबाद के प्रतिष्ठित चारमीनार और चूड़ियों तथा मोतियों के लिए प्रसिद्ध लाड बाजार (जिसे चूड़ी बाजार भी कहा जाता है) का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
प्रतिभागियों के समूह ने ऐतिहासिक चारमीनार की शानदार पृष्ठभूमि में एक विशेष फोटो शूट कार्यक्रम में भाग लिया।
पुराने शहर में प्रतिभागियों ने खरीदारी के अनुभव के लिए लाड बाजार का दौरा किया।
मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक शानदार समारोह के साथ शुरू हुई और 31 मई तक जारी रहेगी।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.