हैदराबाद, पांच मई (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के. टी. रामा राव ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सेना के तकनीशियन-क्राफ्ट्समैन पब्बल्ला अनिल की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया।
अनिल तेलंगाना में राजन्ना सिरसिला जिले के मलकापुर गांव के निवासी थे।
मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, केटीआर ने कहा कि दुघर्टना में एक युवा जवान को खोना दुख की बात है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई।
रामा राव ने आश्वास्त किया कि राज्य सरकार अनिल के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में एक वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तकनीकी खराबी के कारण सेना के एक हेलीकॉप्टर को प्रतिकूल परिस्थितियों में उतारे जाने के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तकनीशियन की मौत हो गई और उसमें सवार दो पायलट घायल हो गए।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.