scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना: केटीआर को अमेरिका ने विश्व पर्यावरण और जल संसाधन कांग्रेस में संबोधन के लिए आमंत्रित किया

तेलंगाना: केटीआर को अमेरिका ने विश्व पर्यावरण और जल संसाधन कांग्रेस में संबोधन के लिए आमंत्रित किया

Text Size:

हैदराबाद, 29 जनवरी (भाषा) अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स-एनवायरमेंटल एंड वॉटर रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (एएससीई-ईडब्ल्यूआरआई) ने तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव को विश्व पर्यावरण एवं जल संसाधन कांग्रेस को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम 21 से 25 मई तक अमेरिका के हेंडरसन (नेवादा) में आयोजित किया जाएगा।

मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, एएससीई-ईडब्लूआरआई की टीम ने रामाराव को भेजे गए निमंत्रण पत्र में लिखा है कि, वो उस प्रक्रिया के बारे में सुनना चाहते हैं जिसमें तेलंगाना में बड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया गया और राज्य में बड़ा परिवर्तन आया।

सिविल इंजीनियर्स की अमेरिकन सोसाइटी 177 देशों में सिविल इंजीनियरिंग पेशे के 1.50 लाख से अधिक सदस्यों का प्रतिनिधित्व करती है। 1852 में स्थापित एएससीई अमेरिका की सबसे पुरानी इंजीनियरिंग सोसाइटी है।

पर्यावरण और जल संसाधन संस्थान (ईडब्लूआरआई) पर्यावरण और पानी से संबंधित मुद्दों के लिए अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ सिविल इंजीनियर्स का तकनीकी स्रोत है।

ईडब्लूआरआई का लक्ष्य, ‘एक स्थायी भविष्य प्राप्त करने के लिए जल संसाधनों और पर्यावरणीय समाधानों को आगे बढ़ाना है।’

इससे पहले रामाराव ने ठीक छह साल पहले 22 मई 2017 में अमेरिका के सैक्रामेंटो में आयोजित इस प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया था।

जिसमें अपने संबोधन के दौरान, मंत्री ने तेलंगाना सरकार द्वारा कालेश्वरम परियोजना, मिशन भागीरथ और मिशन काकतीय जैसे पानी से संबंधित विभिन्न पहलों के बारे में बताया था।

उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा, इन बड़ी जल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्धारित साहसी और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी दी।

ईडब्लूआरआई प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में कालेश्वरम परियोजन का दौरा किया था। जहां तेज गति से चल रहे काम और सामाजिक समानता के साथ लोगों को दी जा रही सुविधाएं देखकर वह (प्रतिनिधिमंडल) बहुत प्रभावित हुआ।

भाषा साजन अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments