scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशतेलंगाना : आईएमडी ने 13 व 14 अगस्त को कई जिलों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’

तेलंगाना : आईएमडी ने 13 व 14 अगस्त को कई जिलों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’

Text Size:

हैदराबाद, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने तेलंगाना में बुधवार से दो दिनों तक विभिन्न स्थानों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम केंद्र की एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘संगारेड्डी, मेडक, विकाराबाद, खम्मम और मुलुगु जैसे तेलंगाना के केंद्रीय जिलों में आज के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि हैदराबाद, हनुमाकोंडा, आदिलाबाद, नलगोंडा, रंगा रेड्डी और अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

‘रेड अलर्ट’ 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक की अत्यधिक भारी बारिश को इंगित करता है जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब 11 से 20 सेंटीमीटर तक की बहुत भारी बारिश है।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार शाम यहां मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर अधिकारियों को अगले 72 घंटों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।

रेड्डी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे हैदराबाद में आईटी कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने की संभावना तलाशें ताकि सड़कों पर लोगों की संख्या कम की जा सके।

उन्होंने बुधवार से कुछ दिनों तक भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का भी आदेश दिया।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments