scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर नजर रखने को कहा

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर नजर रखने को कहा

Text Size:

हैदराबाद, 27 मई (भाषा) तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा ने अधिकारियों से कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर बारीकी से नजर रखने और लोगों को बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने को कहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हाल में तेलंगाना में कोविड-19 का एक मामला सामने आया है।

मंत्री ने कोविड-19 की स्थिति पर स्वास्थ्य अधिकारियों, वैज्ञानिक संस्थानों के प्रमुखों और शहर में स्थित अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठक की और उन्हें सांस संबंधी बीमारियों, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को बैठक में विशेषज्ञों ने उपलब्ध आंकड़ों और जारी अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और इस समय कोई स्वास्थ्य संबंधी खतरा नहीं है।

इसमें कहा गया कि हालांकि, कुछ देशों में मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर न के बराबर है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बात पर जोर दिया गया कि किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे या कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि भारत में लोगों के पहले ही संक्रमित हो जाने के कारण उनमें प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत हो गई है जिसके कारण स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है।

भाषा

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments