scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशतेलंगाना की राज्यपाल ने आधिकारिक यात्राओं के दौरान प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की

तेलंगाना की राज्यपाल ने आधिकारिक यात्राओं के दौरान प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की

Text Size:

हैदराबाद, छह अप्रैल (भाषा) तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाईं सौंदरराजन ने राज्य के जिलों के दौरे के समय प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर कथित तौर पर अधिकारियों के नहीं आने पर चिंता व्यक्त की है।

राज्यपाल ने कहा कि वह इस मामले को तेलंगाना की जनता पर छोड़ती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला किसी व्यक्ति विशेष से नहीं जुड़ा हुआ है बल्कि राज्यपाल के पद का सम्मान किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करने के बाद सौंदरराजन ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे को खबर बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

तमिलीसाईं ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार के कुछ ऐसे निर्णय हो सकते हैं जो राज्यपाल द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं। क्या इसका मतलब यह है कि राज्यपाल के पद और कार्यालय का अपमान किया जाना चाहिए? राज्यपाल के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाना चाहिए और राज्यपाल जब किसी दौरे पर जाए तो उस ओर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए? जिलाधिकारी को नहीं आना चाहिए? पुलिस अधीक्षक को नहीं आना चाहिए? क्या ऐसा कोई नियम है? मैं इसे तेलंगाना के लोगों पर छोड़ती हूं।

राज्यपाल के प्रोटोकॉल का कथित उल्लंघन मुलुगु जिले में समक्का-सरक्का आदिवासी उत्सव और यादाद्री में नये लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर उनकी हालिया यात्राओं के दौरान हुआ।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments