हैदराबाद, आठ मई (भाषा) तेलंगाना सरकार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए व्यापक इंतजाम कर रही है और 10 मई को होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता यहां गाचीबोवली स्थित इनडोर स्टेडियम में शुरू होगी।
विश्वभर से 95 देशों की प्रतिभागी पहले ही हैदराबाद पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य देशों की प्रतिभागी अगले दो दिन में पहुंचेंगी। 10 से 31 मई तक होने वाले वैश्विक कार्यक्रम के लिए हैदराबाद और शहर के आरजीआई हवाई अड्डे को सजाया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा पिछले एक सप्ताह से राज्य की राजधानी में पहुंचने वाली प्रतिभागियों और अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रतियोगी 8 और 9 मई को ‘रिहर्सल’ में भाग लेगीं और आयोजक प्रतियोगियों को उनकी शिरकत वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि प्रतियोगी राज्य के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगी, इसके अलावा स्तन कैंसर और अन्य मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी।
तेलंगाना सरकार ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का लाभ उठाकर राज्य की वैश्विक ब्रांड छवि को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है।
सरकार का मानना है कि तेलंगाना पर्यटन क्षेत्र में पिछड़ रहा है, हालांकि राज्य में कई दर्शनीय स्थल हैं।
सरकार ‘तेलंगाना, ज़रूर आना’ के नारे के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रचार कर रही है।
सरकार विदेश में और देश के विभिन्न शहरों के हवाई अड्डों पर भी मिस वर्ल्ड कार्यक्रम का प्रचार कर रही है।
वैश्विक कार्यक्रम के तहत 13 मई की शाम को हैदराबाद के प्रतिष्ठित चारमीनार और ‘चूड़ियों की राजधानी’ के रूप में प्रसिद्ध लाड बाज़ार में एक भव्य ‘हेरिटेज वॉक’ का आयोजन किया जाएगा।
इस ‘हेरिटेज वॉक’ में 120 से अधिक मिस वर्ल्ड प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.