scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशतेलंगाना सरकार ने ‘जय जय हे तेलंगाना’ को राज्य गीत घोषित किया, राज्य चिह्न पर अभी फैसला नहीं

तेलंगाना सरकार ने ‘जय जय हे तेलंगाना’ को राज्य गीत घोषित किया, राज्य चिह्न पर अभी फैसला नहीं

राज्य सरकार द्वारा गुरुवार रात को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य गीत को दो जून को राज्य स्थापना दिवस के भव्य समारोह के दौरान अंगीकार किया जाएगा.

Text Size:

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रसिद्ध कवि एंडि श्री द्वारा रचित ‘जय जय हे तेलंगाना’ को राज्य गीत के रूप में मंजूरी दे दी है.

राज्य चिह्न से चारमीनार और काकतीय राजवंश के शासन में बने ‘मेहराब’ को हटाने के सरकार के कथित कदम का विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) द्वारा विरोध जताए जाने के बीच सरकार ने यह भी कहा कि इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के राज्य प्रतीक और तेलंगाना तल्ली प्रतिमा पर अंतिम निर्णय विधानसभा में चर्चा के बाद ही लिया जाएगा ताकि किसी गलतफहमी या झूठे दुष्प्रचार की कोई गुंजाइश न रहे.

राज्य सरकार द्वारा गुरुवार रात को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य गीत को दो जून को राज्य स्थापना दिवस के भव्य समारोह के दौरान अंगीकार किया जाएगा.

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सरकार ने सभी हितधारकों की सहमति के बाद तेलंगाना के गठन के संघर्ष को दर्शाने वाले गीत को मंजूरी दी है, ताकि आने वाली पीढ़ियां ‘तेलंगाना के शहीदों’ (जिन्होंने तेलंगाना राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी) के बलिदान को याद रखें और इस गीत को हमेशा गाएं.

कवि एंडि श्री ने बताया कि 20 साल पहले उनके द्वारा लिखा गया गीत बिना किसी बदलाव के राज्य गीत के रूप में स्वीकार कर लिया गया है. ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एम एम कीरवानी ने इस गीत का संगीत तैयार किया और इसे गाया भी है.

यह फैसला मुख्यमंत्री द्वारा राज्य विधान परिषद के सभापति गुट्टा सुखेंद्र रेड्डी, विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद, राज्य के मंत्रियों, कवि एंडि श्री, कीरवानी, भाकपा विधायक के संबाशिवराव, माकपा के राज्य सचिव टी वीरभद्रम और प्रोफेसर कोदंडराम (जिन्होंने राज्य आंदोलन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी) के साथ आयोजित बैठक में लिया गया.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: झारखंड की उभरती नेता कल्पना सोरेन की नई ज़िंदगी में योगा, संगीत की जगह रैलियां, भाषण और इंटरव्यू है


 

share & View comments