हैदराबाद, 19 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तेलंगाना में अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत रविवार को मल्काजगिरि से पार्टी उम्मीदवार एन. रामचंद्र राव के समर्थन में यहां एक रोडशो किया।
नड्डा के साथ रामचंद्र राव और भाजपा सांसद के. लक्ष्मण भी थे। इन लोगों ने शाम को मल्काजगिरि में एक प्रचार वाहन में रोडशो में हिस्सा लिया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने मल्काजगिरि में भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच भी देखा। इससे पहले दिन में, नड्डा ने नारायणपेट और चेवेला में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
इन रैलियों में नड्डा ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों पर तेलंगाना सरकार की ‘दलित बंधु’ योजना में 30 प्रतिशत कमीशन वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में विदा किया जाना चाहिए।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.