हैदराबाद, पांच जुलाई (भाषा) तेलंगना के संगारेड्डी जिले में अस्पताल में उपचाराधीन एक घायल व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। इसी के साथ‘सिगाची इंडस्ट्रीज’ के दवा विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट की घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति 30 जून को हुए विस्फोट में 70 प्रतिशत से अधिक झलस गया था और शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
संगारेड्डी जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी चंद्रशेखर बडुगु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार सुबह 19 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दवा विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट के बाद लापता नौ लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त करने एवं उनके शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.