हैदराबाद, 11 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के भोंगीर कार्यालय में शनिवार को कथित तौर पर तोड़फोड़ की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस के एक नेता द्वारा मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी किये जाने के बाद तोड़फोड़ की।
बीआरएस नेता रामकृष्ण रेड्डी ने भोंगीर स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक टिप्पणी की थी।
पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस कार्यालय में फर्नीचर और अन्य सामान कथित तौर पर तोड़ दिये।
पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को तितर-बितर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने इस घटना को लेकर कांग्रेस की आलोचना की।
रामा राव ने कहा, “विपक्षी दलों के कार्यालयों पर हमला करना कांग्रेस की आदत बन गई है।”
रामा राव का इशारा कुछ दिन पहले यहां एक विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय पर कथित रूप से किये गए पथराव की ओर था।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.