हैदराबाद, पांच फरवरी (भाषा) कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और पार्टी सांसद ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को सिद्दीपेट जिला पुलिस को दी शिकायत में प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की देश में एक नए संविधान की मांग संबंधी उनकी टिप्पणी के लिये मामला दर्ज किये जाने की मांग की ।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में यहां कहा गया है कि गजवेल पुलिस थाने में दी शिकायत में रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक फरवरी को प्रगति भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुछ विवादास्पद टिप्पणी की थी ।
टीपीसीसी प्रमुख ने कहा कि केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) ने पिछले 75 वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं करने के लिए वर्तमान संविधान को दोषी ठहराया था।
उन्होंने कहा कि केसीआर की वर्तमान संविधान को निरस्त करने और इसके स्थान पर नया संविधान लाने की मांग देशद्रोह है। इसलिए उन्होंने मांग की कि केसीआर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
कांग्रेस नेता की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ”प्रतिवेदन” दिया है और वह इस पर कानूनी राय ले रहे हैं और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के लगभग सभी पुलिस थानों में केसीआर के खिलाफ उनकी संविधान संबंधी टिप्पणी को लेकर औपचारिक शिकायत दी हैं।
भाष रंजन रंजन पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.