scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना : कांग्रेस नेताओं ने पिछड़ा वर्ग के लिए 42 फीसदी आरक्षण से जुड़े विधेयक को लेकर राज्यपाल को धन्यवाद दिया

तेलंगाना : कांग्रेस नेताओं ने पिछड़ा वर्ग के लिए 42 फीसदी आरक्षण से जुड़े विधेयक को लेकर राज्यपाल को धन्यवाद दिया

Text Size:

हैदराबाद, दो मई (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण सीमा बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने वाले विधेयक को मंजूरी की खातिर राष्ट्रपति के पास भेजने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा को धन्यवाद दिया।

राज्य विधानसभा ने इस साल मार्च में शैक्षणिक संस्थानों, रोजगार और स्थानीय निकाय पदों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने के लिए दो विधेयक पारित किए थे।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि जाति सर्वेक्षण से पहले 42 प्रतिशत कोटा प्रदान करने वाला कानून देश में एक ‘रोल मॉडल’ है।

पिछड़े वर्ग से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को विधेयक भेजने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने जाति सर्वेक्षण कराने की पहल की है। उन्होंने आगामी आम जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने के केंद्र के फैसले का भी स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने के केंद्र के फैसले का श्रेय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जाता है जो जाति आधारित सर्वेक्षण का मुद्दा उठाने वाले ‘पहले राष्ट्रीय नेता’ हैं।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments