हैदराबाद, आठ अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को वी. नवीन यादव को उम्मीदवार घोषित किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर नवीन यादव की उम्मीदवारी की घोषणा की।
यादव (41) ने 2014 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम की ओर से और 2018 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। वह 2023 में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
इस साल जून में दिल का दौरा पड़ने से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.