हैदराबाद, तीन फरवरी (भाषा) तेलंगाना सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्गीकरण पर नियुक्त न्यायिक आयोग ने सोमवार को इस मुद्दे पर कैबिनेट उप-समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश शमीम अख्तर की अध्यक्षता वाले आयोग ने अपनी सिफारिशों के साथ राज्य के नागरिक आपूर्ति एवं सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी की अध्यक्षता वाली उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उत्तम कुमार रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मंत्रिमंडल उप-समिति न्यायमूर्ति शमीम अख्तर की रिपोर्ट के आधार पर सिफारिशें करेगी। एससी वर्गीकरण पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कल मंत्रिमंडल की बैठक होगी।’
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.