हैदराबाद, एक दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी 13 दिसंबर को हैदराबाद के अपने दौरे के दौरान उस दोस्ताना फुटबॉल मैच की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी भी शामिल होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आयोजन की विस्तृत जानकारी कुछ ही दिनों में सार्वजनिक कर दी जाएगी।
यह मैच राज्य में कांग्रेस सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोहों के तहत यहां उप्पल स्टेडियम में खेला जाएगा।
रेड्डी फुटबॉल प्रशंसक और खिलाड़ी हैं और संभवतः वह फुटबॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री ने सोमवार रात यहां ‘एमसीआरएचआरडी इंस्टीट्यूट’ के मैदान में अभ्यास किया।
भाषा
सिम्मी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
