scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन देखने हुसैन सागर झील पहुंचे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन देखने हुसैन सागर झील पहुंचे

Text Size:

हैदराबाद, छह सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी शनिवार को भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन को देखने के लिए हुसैन सागर झील पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोग मूर्तियों का विसर्जन कर रहे थे।

झील से सटे टैंक बांध पर विसर्जन के लिए उमड़ी भीड़ और भगवान गणेश की मूर्तियों की कतार के मद्देनजर रेड्डी अपने काफिले के बजाय कुछ वाहनों और सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां पहुंचे।

उन्होंने श्रद्धालुओं से पूछा कि उन्हें विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हुई।

गले में केसरिया गमछा (जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर बनी थी) लपेटे रेड्डी ने भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित अस्थायी मंच से श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे लगाए, लेकिन जब आयोजकों ने उन्हें माइक सौंपा तो रेड्डी ने लोगों को संबोधित करने से इनकार कर दिया।

एक पदाधिकारी ने दावा किया कि यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा स्थापित मंच का दौरा किया।

केवल हुसैन सागर झील में लगभग 50,000 गणेश मूर्तियों के विसर्जन की संभावना है। यह विसर्जन शनिवार सुबह से शुरू होकर लगभग 40 घंटे तक जारी रहेगा।

सरकार ने मूर्तियों के विसर्जन को लेकर सुरक्षा सहित व्यापक व्यवस्था की है।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments