scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री उपचुनाव अभियान के दौरान मुसलमानों के तुष्टीकरण में लिप्त हैं: राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री उपचुनाव अभियान के दौरान मुसलमानों के तुष्टीकरण में लिप्त हैं: राव

Text Size:

हैदराबाद, छह नवंबर (भाषा) भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में मुस्लिम समुदाय के वोट हासिल करने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं।

राव ने कहा कि रेवंत रेड्डी चुनाव प्रचार के दौरान टोपी पहनकर “20 प्रतिशत मुसलमानों के वोट के लिए रेवंत उद्दीन बन गए हैं।”

उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, “यह साफ है कि उनके (रेड्डी के) बयान वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा हैं। वह कहते हैं कि मुसलमानों को सम्मान कांग्रेस की वजह से मिला है। लेकिन कांग्रेस ने मुसलमानों को वोट बैंक समझकर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है। असली सवाल यह है कि क्या कांग्रेस मुसलमानों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार और आवास उपलब्ध करा रही है या नहीं।”

राव ने आरोप लगाया कि बीआरएस भी वही नीतियां अपना रही है और दोनों दल 20 प्रतिशत मुस्लिम मतों के लिए 80 प्रतिशत हिंदुओं की उपेक्षा कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का विरोध क्यों किया।

रेड्डी ने कहा था, “किशन रेड्डी को क्या समस्या है अगर अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले किसी नेता को मंत्री बनाया गया? कांग्रेस सरकार ने हमेशा अल्पसंख्यकों को अवसर दिए हैं। केवल कांग्रेस ने ही अल्पसंख्यकों को बड़े पद दिए हैं। कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमानों का मतलब कांग्रेस है।”

बीआरएस विधायक एम. गोपीनाथ की जून में हृदयाघात से मृत्यु के बाद संबंधित सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

भाजपा ने दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि गोपीनाथ की पत्नी सुनीता बीआरएस की प्रत्याशी हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव को असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का भी समर्थन प्राप्त है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments