मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि देश के सामने मौजूद गरीबी, बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आने की जरूरत है। उन्होंने यह टिप्पणी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात के बाद की जो उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे।
पवार ने संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना ने किसानों के कल्याण के लिए अच्छे कदम उठाए हैं जो देश के बाकी हिस्सों के लिए एक आदर्श हैं।
उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान सिर्फ विकास पर है। हम फिर मिलेंगे।’
राव ने दोपहर में शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद वह पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर गए थे।
पवार के साथ प्रेस वार्ता में मौजूद राव ने कहा कि राकांपा प्रमुख 1969 से अलग तेलंगाना राज्य के निर्माण के आंदोलन का समर्थन कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “मैं यहां शरद पवार के साथ राजनीतिक चर्चा करने और आजादी के 75 साल बाद देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर बात करने आया था। हमने उन बदलावों को लाने की जरूरत पर भी चर्चा की जो आवश्यक हैं लेकिन अभी तक नहीं किए गए हैं।”
भाषा
नोमान देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.