हैदराबाद, आठ मार्च (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार एक करोड़ महिलाओं को करोड़पति बनाने की पहल के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को चावल मिलें, गोदाम और अन्य सुविधाएं स्थापित करने के लिए सशक्त बनाएगी।
रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक जनसभा में कहा कि राज्य सरकार धान की खरीद करने, उसे गोदामों में रखने, चावल तैयार करने तथा इसकी राज्य सरकार और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को आपूर्ति करने की प्रक्रिया में स्वयं सहायता समूहों की मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का एक हजार अबर डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है जब स्वयं सहायता समूह आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि राज्य में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की कुल संख्या मौजूदा 65 लाख से बढ़कर एक करोड़ होने की उम्मीद है।
रेड्डी ने इन समूहों को मजबूत करने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.