scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते और बढ़ाने की वकालत की

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते और बढ़ाने की वकालत की

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख ने कहा कि देश की ‘खराब स्वास्थ्य सुविधाओं’ के कारण वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोकना मुश्किल होगा.

Text Size:

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में 14 अप्रैल के बाद विस्तार किया जाए क्योंकि लोगों के जीवन रक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण है.

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख ने कहा कि देश की ‘खराब स्वास्थ्य सुविधाओं’ के कारण वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोकना मुश्किल होगा.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं 15 अप्रैल के बाद भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के पक्ष में हूं. क्योंकि हम आर्थिक समस्याओं से उबर सकते हैं. लेकिन हम जीवन नहीं लौटा सकते. हम लोगों की जान नहीं लौटा सकते.’

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ देश का एकमात्र हथियार लॉकडाउन है.

राव ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री, भारत सरकार से अपील करता हूं कि वे बेझिझक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दें.’


यह भी पढ़ें: 67 फीसदी भारतीय कहते हैं कोविड-19 के लिए चीन दोषी, 50 प्रतिशत नहीं मानते ‘चाइनीज वायरस’ कहना नस्लीय: सर्वे


उन्होंने कहा, ‘किसी से भी सलाह लें, प्रत्येक मुख्यमंत्री से सलाह करें, पूरे देश के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करें, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. क्योंकि भारत में हमारे पास इस जानलेवा वायरस से निपटने का और कोई हथियार नहीं है.’

share & View comments