scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार ने प्रलोभन संबंधी टीआरएस के आरोपों को खारिज किया

तेलंगाना उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार ने प्रलोभन संबंधी टीआरएस के आरोपों को खारिज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि वह राज्य की मुनुगोड़े विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने के आरोपों को देखते हुए विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से इस विधानसभा क्षेत्र पर पैनी नजर रखें।

आयोग ने यह निर्देश उस दिया है जब हाल ही में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. राजागोपाल रेड्डी ने अपनी परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी के खाते से 5.24 करोड़ रुपये की राशि इस विधानसभा क्षेत्र से जुड़े 23 लोगों और इकाइयों को भेजे।

निर्वाचन आयोग के एक पत्र का जवाब देते हुए रेड्डी ने इन आरोपों को खारिज किया। उन्होंने उन सभी 23 बैंक खातों से लेनदेन की बात को भी पूरी तरह खारिज किया जिससे संबंधित आरोप टीआरएस द्वारा लगाए गए थे।

आयोग ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा, ‘‘टीआरएस ने जो प्रतिवेदन दिया था उसमें लगाए गए आरोपों के साथ कोई प्रमाण नहीं दिया गया और उम्मीदवार ने भी इससे इनकार किया है। ऐसे में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र पर कड़ी नजर रखें।’’

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments