scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधतेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक का जला हुआ शव बरामद, रात में लौट रहीं थी अस्पताल से

तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक का जला हुआ शव बरामद, रात में लौट रहीं थी अस्पताल से

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के बाहरी इलाके शादनगर में महिला डॉक्टर का शरीर जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Text Size:

रंगा रेड्डी/तेलंगाना: आंध्र प्रदेश से एक महिला पशु चिकित्सक का बलात्कार के बाद जलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के बाहरी इलाके शादनगर में महिला डॉक्टर का शरीर जला हुआ शव बरामद होने से पूरे देश में आक्रोश है. प्रथमदृष्टया पुलिस ने इस मामले को बलात्कार के बाद क्रूरता से जलाने का बताया है. एफआईआर रजिस्टर कर ली गई है और जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के शादनगर में स्थित अपने घर से वह हॉस्पिटल काम पर गई थीं लौटते समय बीच रास्ते में उसकी स्कूटी पंचर हो गई जिससे वह रास्ते में ही फंस गई.

शादनगर के एसीपी वी सुरेंद्र ने बताया, ‘शमशाबाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन पर पशु चिकित्सक की बहन का फोन आया. महिला कोल्लूर में पशु चिकित्सक थी. और अस्पताल में इलाज कर वापस लौट रहीं थीं तभी उनकी गाड़ी पंचर हो गई. आज सुबह उनका शव बुरी तरह से जला हुआ प्राप्त हुआ है.’

पीड़ित की बहन ने बताया कि पिछली रात उसकी बहन घर वापस लौटते समय डरी हुईं थीं लेकिन जब मैंने दोबारा फोन किया तो उनका फोन बंद था. हमने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन हम नाका रहे. इसके बाद हमने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.

बता दें कि आज सुबह महिला पशुचिकित्सक का शव उस जगह से 30 किमी दूर शादनगर में एक अंडरब्रिज के नीचे से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला ने अंतिम बार अपने फोन से रात सवा 9 बजे अपनी बहन से बात की थी. फोन कॉल ऑडियो से पता चला कि उसे किसी ने उसका टायर मरम्मत करने का ऑफर किया था. पुलिस ने पहली नजर में माना है कि महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया है उसके बाद उसे जला दिया गया.

share & View comments