हैदराबाद, 18 मार्च (भाषा) तेलंगाना विधानसभा ने अनुसूचित जातियों के उप वर्गीकरण को लागू करने के लिए मंगलवार को सर्वसम्मति से तेलंगाना अनुसूचित जाति (आरक्षण का युक्तिकरण) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि पिछले साल उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति के उप वर्गीकरण के पक्ष में सुनाए गए फैसले के बाद उनकी सरकार ने मंत्रिमंडल की एक उप समिति गठित की थी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के उप वर्गीकरण के कार्यान्वयन के लिए सिफारिशें करने के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग भी गठित किया था और बाद में इसकी रिपोर्ट भी स्वीकार कर ली थी।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.