scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशतेलंगाना ने केंद्र से पीएमएवाई 2.0 के तहत 20 लाख मकानों को मंजूरी देने की अपील की

तेलंगाना ने केंद्र से पीएमएवाई 2.0 के तहत 20 लाख मकानों को मंजूरी देने की अपील की

Text Size:

हैदराबाद, 25 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने केंद्र से राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) 2.0 के तहत 20 लाख मकान मंजूर करने तथा प्रस्तावित मेट्रो रेल कॉरिडोर समेत अन्य परियोजनाओं के लिए धनराशि देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार रात जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार रेड्डी ने केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से तेलंगाना में आदिवासी किसानों के लिए सिंचाई के वास्ते निरंतर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रधानमंत्री कुसुम’ के तहत एक लाख सौर पंप आवंटित करने की अपील की।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री से तेलंगाना के लिए 20 लाख घरों को मंजूरी देने की अपील की है। तेलंगाना पीएमएवाई 2.0 में शामिल होने वाला पहला राज्य है और उसने घरों के निर्माण के लिए व्यापक आंकड़े और पूरी योजना बना रखी है।’’

रेड्डी ने कहा कि मेट्रो रेल के (छह परिकल्पित में से) पहले पांच कॉरिडोर (76.4 किलोमीटर) के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) पहले ही केंद्र को सौंप दी गई है ।

उन्होंने कहा कि उन्होंने खट्टर से उन्हें मंजूरी देने और केंद्र और राज्य सरकारों के बीच संयुक्त उद्यम (जेवी) के तहत 24,269 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित करने का अनुरोध किया है।

खट्टर ने राज्य के लिए 1.78 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की।

खट्टर शुक्रवार रात हैदराबाद में थे और उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments