scorecardresearch
Friday, 24 October, 2025
होमदेशतेलंगाना: अभिनेता नागार्जुन ने एन-कन्वेंशन ढहाये जाने के बाद सरकार को दो एकड़ जमीन लौटाई

तेलंगाना: अभिनेता नागार्जुन ने एन-कन्वेंशन ढहाये जाने के बाद सरकार को दो एकड़ जमीन लौटाई

Text Size:

हैदराबाद, 28 जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को बताया कि अभिनेता नागार्जुन ने यहां माधापुर में ‘एन-कन्वेंशन सेंटर’ को ढहाए जाने के बाद दो एकड़ जमीन राज्य सरकार को वापस सौंप दी है।

‘एन-कन्वेंशन सेंटर’ का कथित तौर पर निर्माण तम्मिडीकुंटा झील के ‘फुल टैंक लेवल’ पर अतिक्रमण की गई जमीन पर किया जा रहा था।

नागार्जुन ‘एन-कन्वेंशन सेंटर’ के सह मालिक थे।

रेड्डी ने फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद एक बैठक को संबोधित करते हुए शहर में झीलों के संरक्षण और सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि पानी व सीवेज का मुक्त प्रवाह सुनिश्चित हो सके और कॉलोनियों में पानी भरने से बचा जा सके।

पिछले वर्ष अगस्त में हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा), ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम, टाउन प्लानिंग, सिंचाई और राजस्व विभागों के अधिकारियों ने झील के बफर जोन में अतिक्रमण हटा दिया था।

ढहाए गए कई ढांचों में से एक ‘एन-कन्वेंशन’ भी था।

रेड्डी ने कहा, “राज्य सरकार ने ‘एन-कन्वेंशन’ में अवैध निर्माण को हटा दिया। इसके बाद (अभिनेता) नागार्जुन को एहसास हुआ और उन्होंने स्वेच्छा से आगे आकर दो एकड़ ज़मीन (अतिक्रमित) सरकार को वापस सौंप दी। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुझसे मुलाकात की और जमीन वापस सौंपते हुए कहा कि वह हीरो बनना चाहते हैं और शहर के विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं।”

‘एन-कन्वेंशन’ का प्रबंधन ‘एन3 एंटरप्राइजेज’ द्वारा किया जाता है और इसकी वेबसाइट के अनुसार, अभिनेता-सह-निर्माता नागार्जुन और नल्ला प्रीथम संयुक्त रूप से इसके मालिक हैं।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments