पटना, सात मार्च (भाषा) राजद नेता तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की शानदार जीत और अखिलेश यादव की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी की सोमवार को भविष्यवाणी की।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ साथ वैचारिक समानता के साथ-साथ पारिवारिक संबंध रखते हैं । अखिलेश के परिवार में तेजस्वी की बहन की शादी है ।
सपा और राजद दोनों ही का वोट आधार मुख्य रूप से ओबीसी और मुस्लिम समुदाय हैं।
तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश में एकतरफा मुकाबला है। लोगों ने योगी आदित्यनाथ और भाजपा को बाहर करने और अखिलेश यादव और सपा को वापस लाने का फैसला किया है।
भाजपा ने 2017 में उत्तरप्रदेश में सत्ता पर काबिज हुयी थी । 403 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी ने 300 से अधिक सीटें जीतीं।
भाषा अनवर
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.