पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बाद अब जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी गायक-एक्टर खेसारी लाल यादव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि खेसारी लाल नौकरी देंगे तो “नाचने वाली नौकरी” देंगे.
दरअसल, खेसारी लाल यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर महागठबंधन सरकार बनाता है, तो वह कम से कम 50 लाख नौकरियां देंगे, और अगर संभव हुआ तो दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराएंगे.
तेज प्रताप यादव ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “क्या नौकरी देगा खेसारी लाल? ‘नाचने वाली’?”.
इससे पहले शुक्रवार सुबह, खेसारी लाल यादव ने कहा था, “अगर हम दो करोड़ नौकरी नहीं दे पाए, तो कम से कम 50 लाख तो देंगे. हमारे नेता रोजगार देने की बात तो करते हैं, एनडीए तो वादा भी नहीं करता, बस जंगलराज कहता है.”
महागठबंधन (आरजेडी और कांग्रेस) ने घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार बनी, तो 20 दिनों के भीतर एक कानून लाया जाएगा, जिसके तहत राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
तेज प्रताप यादव का बयान ऐसे समय आया है जब सम्राट चौधरी ने भी खेसारी लाल पर ‘नचनिया’ कहकर टिप्पणी की थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खेसारी लाल ने कहा था कि वह सम्राट चौधरी को “बड़े भाई” की तरह मानते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए किसी का अपमान करना ठीक नहीं.
खेसारी लाल ने कहा, “जो मेहनत नहीं करता, उसके लिए शब्दों की कीमत नहीं होती, लेकिन जो मेहनत करता है, उसके लिए हर शब्द मायने रखता है. अगर कोई मुझे ‘नचनिया’ कहता है, तो कोई बात नहीं, वो मेरे बड़े भाई हैं. लेकिन चुनाव जीतने के लिए किसी का अपमान करना गलत है. समाज में लोग हमें सुनते हैं, इसलिए बोलते समय संयम रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां ऐसे शब्द इस्तेमाल न करें.”
खेसारी लाल यादव, जिनका असली नाम शत्रुघ्न यादव है, महागठबंधन की ओर से छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने भाजपा की छोटी कुमारी और जन सुराज पार्टी के जय प्रकाश सिंह मैदान में हैं.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा — 6 और 11 नवंबर को. परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘बिहार में महागठबंधन की जीत मोदी के अंत की शुरुआत होगी’—भाकपा (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य
