scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशआगरा में किशोर की गोली मारकर हत्या

आगरा में किशोर की गोली मारकर हत्या

Text Size:

आगरा (उप्र), 25 मई (भाषा) आगरा जिले के थाना खेरागढ़ अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। परिजन जब तक मौके पर पहुंचे, हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वारदात की वजह मुकदमा वापसी के लिए दबाव माना जा रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, गांव रसूलपुर निवासी रामप्रकाश का पुत्र सूरज शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे घर के पीछे खेत में गया था। कुछ ही देर बाद गोली की आवाज के साथ सूरज की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां वह खून से लथपथ पड़ा था। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गये।

सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त इमरान पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि परिवार की महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाबत रामप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बीते साल दर्ज इस मामले में गांव के दो लोगों को नामजद किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़ित परिवार पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इस मामले में सूरज भी गवाह था। हत्या को इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार ने बताया कि किशोर की हत्या के पीछे रंजिश बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीम हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।

भाषा सं

शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments