नोएडा (उप्र),12जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में जेवर कस्बे में 51 वर्षीय व्यक्ति की कल हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की नाबालिग बेटी को हिरासत में लिया है साथ ही उसके पुरुष मित्र को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जेवर कस्बे के पंचम पटेल के सिर पर सरिया से वार कर उनकी हत्या कर दी गई थी। बृहस्पतिवार सुबह थाना जेवर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मृतक की बेटी को पकड़ा है तथा हरविंदर नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पटेल अपनी बेटी को युवक से मिलने से मना करते थे और इसी वजह से दोनों ने उन्हें रास्ते से हटाने की नियत से उनकी हत्या की।
प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया है । दोनों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सं नरेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.