मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक में ऑनलाइन कक्षा के लिए मोबाइल फोन नहीं होने पर विज्ञान कॉलेज की 17 वर्षीय एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
छात्रा के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन कक्षा के लिए उसके पास एंड्रायड मोबाइल फोन नहीं था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक भारती तुकाराम चौधरी नामक छात्रा ने सरगुना के हटरुंडी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे के समय भारती के माता-पिता खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘भारती अलंगुन स्थित पोस्ट बेसिक एडेड आश्रम स्कूल के कॉलेज में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही थी। उसके माता-पिता के बयानों के अनुसार, परिवार गरीब था और उसे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक एंड्रॉइड फोन नहीं मिल पा रहा था। पढ़ने के लिए वह एक फोन उधार लेती थी, लेकिन इलाके में खराब नेटवर्क की वजह से काफी परेशान रहती थी।’
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.