गाजियाबाद, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मसूरी गंगा नहर के किनारे प्लास्टिक के एक थैले से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने रविवार को नहर के किनारे झाड़ियों में फंसे थैले को देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
अपर पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने कहा, ‘मृतका की उम्र 16 से 17 साल के बीच प्रतीत होती है और उसके शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।’
उन्होंने बताया कि शव की क्षत-विक्षत स्थिति को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि किशोरी की हत्या दो से तीन दिन पहले की गई होगी।
मौर्य ने कहा, ‘संभावना है कि शव को पास के रेलवे पुल से गुजर रही ट्रेन या किसी वाहन से नहर में फेंका गया हो। हो सकता है कि शव पानी के बहाव के साथ बहकर उस स्थान पर पहुंचा हो, जहां उसे पाया गया।’
उन्होंने बताया कि किशोरी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.