गुना, 15 नवंबर (भाषा) ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, मध्यप्रदेश की राघोगढ़ पुलिस ने दो महीने पहले लापता हुई 17 वर्षीय एक लड़की को राजस्थान के जैसलमेर जिले से वापस लाया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जैसलमेर, गुना से लगभग 1000 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान की सीमा के करीब है।
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने संवाददाताओं को बताया कि मामले की जांच तब शुरू हुई जब एक महिला ने नौ सितंबर को मधुसूदनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी 7-8 सितंबर की रात से लापता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन मुस्कान के तहत, राघोगढ़ क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और लड़की का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण का इस्तेमाल किया। लगातार प्रयासों के बाद, पुलिस को पता चला कि नाबालिग लड़की को जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा के पास देखा गया था। टीम तुरंत राजस्थान के लिए रवाना हुई और जैसलमेर से इस लड़की को वापस लाया।’’
क्षेत्रीय थाना प्रभारी आनंद राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़की को राघौगढ़ वापस लाया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज शाम उसके परिवार को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरू शर्मा की मौजूदगी में उसे उसके परिजनों से मिलवाया गया।
ऑपरेशन मुस्कान, लापता बच्चों को बचाने और उनके पुनर्वास के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) की एक पहल है।
भाषा सं दिमो
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
