मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) दक्षिण मुंबई में स्कूटर पर पीछे बैठी 18 साल की एक लड़की नीचे गिर गई और तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि हादसा सोमवार को दोपहर में वीपी रोड पर हुआ।
अधिकारी ने बताया कि स्कूटर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे बैठी सिया उत्तम मेहता गिरी और ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई।
उन्होंने बताया कि स्कूटर चला रही पीड़िता की सहेली के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। उसने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे दोपहिया वाहन फिसला और दोनों लड़कियाँ गिर पड़ीं।
उन्होंने कहा कि पीड़िता को जेजे अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.