नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन परिसर में बने नए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया.
गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संग्रहालय का पहला टिकट खरीदा. बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय की ऑनलाइन टिकट की कीमत 100 रुपए है और ऑफलाइन टिकट लेने पर लोगों को 10 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे. जबकि विदेशी नागरिकों के लिए संग्रहालय की टिकट 750 रुपए है.
वहीं पांच साल से 12 साल तक के बीच के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. कॉलेज और स्कूल छात्रों को टिकट पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
आज़ादी के 75 वर्ष होने के मौके पर अब तक देश के सभी प्रधानमंत्रियों को ये संग्रहालय समर्पित किया गया है.
प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर में निर्मित है और इसमें देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान दर्शाया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, नरेंद्र मोदी की परिकल्पना से मार्गदर्शित यह संग्रहालय देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि है.
इस संग्रहालय में कुल 43 दीर्घाएं हैं. नवीनता और प्राचीनता के मिले-जुले रूप का प्रतीक यह संग्रहालय पूर्व तीन मूर्ति भवन के खंड-एक को नव-निर्मित भवन के खंड-दो से जोड़ता है. दोनों खंड का कुल क्षेत्रफल 15,600 वर्ग मीटर से अधिक है.
यह संग्रहालय स्वतंत्रता संग्राम के प्रदर्शन से शुरू होकर संविधान के निर्माण तक की गाथा बताता है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद देश को नई राह दी और देश की सर्वांगीण प्रगति को सुनिश्चित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं. यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं.’
दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं। pic.twitter.com/dOJixnlLOj
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022
यह भी पढ़ें: क्या MP कांग्रेस ने कमलनाथ को CM चेहरा घोषित कर तोड़ा प्रोटोकॉल! इस पर गांधी परिवार चुप क्यों हैं?