नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक मकान की छत से गिरकर 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि मैदान गढ़ी पुलिस थाने में ए-ब्लॉक, गली नंबर 34, छतरपुर में हुई इस घटना की सूचना पुलिस को एक पीसीआर कॉल से मिली थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि बाद में उसके परिवार से संपर्क करने पर उसकी पहचान छतरपुर निवासी विशाल गौड़ के रूप में हुई।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि विशाल गौड़ शुक्रवार देर रात करीब 12.48 बजे छत से गिर गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल का निरीक्षण करने पर छत पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला, जिससे युवक की पहचान में अहम भूमिका निभायी।’
पुलिस ने बताया कि अपराध दल और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की जांच जारी है।
भाषा तान्या अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.