scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशस्वास्थ्य क्षेत्र में भौगोलिक बाधाओं को दूर कर सकती है प्रौद्योगिकी: हिमंत विश्व शर्मा

स्वास्थ्य क्षेत्र में भौगोलिक बाधाओं को दूर कर सकती है प्रौद्योगिकी: हिमंत विश्व शर्मा

Text Size:

गुवाहाटी, 26 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के वास्ते भौगोलिक बाधाओं को दूर करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर बल दिया।

उन्होंने चिकित्सक समुदाय से मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी उपायों का लाभ उठाने की अपील की।

शर्मा राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में छह नयी परियोजनाओं की शुरुआत के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘भौगोलिक रूप से भारत जैसे विशाल देश में सभी सुदूर स्थानों या बस्तियों में अस्पताल खोलना संभव नहीं है। हम नागरिकों के घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बीच प्रौद्योगिकी ही एकमात्र समाधान है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं चिकित्सक समुदाय से मरीजों तक पहुंचने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘भौगोलिक दूरी और प्रेरणा की कमी’’ राज्य के कुछ हिस्सों में अस्पतालों एवं डॉक्टरों के अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाने की मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि इस कमी को अब दूर किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित लोग अब अपना प्रदर्शन सुधार रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों तथा इनके रखरखाव पर प्रशिक्षित कर्मियों की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि जो कंपनियां ये उपकरण प्रदान करती हैं लेकिन बाद में इनकी मरम्मत एवं रखरखाव में देरी करती हैं, उन्हें भविष्य में राज्य सरकार से ऑर्डर शायद ही मिलेगा।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments