नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) अमृतसर जा रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान में बृहस्पतिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आ गयी, जिसके कारण विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया। विमान में कुल 146 यात्री सवार थे।
विस्तारा के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से अमृतसर जाने वाली उड़ान यूके-697 में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला था।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एहतियाती कदम उठाते हुए पायलटों ने वापस लौटने का फैसला किया और विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित ढंग से उतर गया।
विस्तारा एयरलाइन के मुताबिक यह केवल एहतियाती तौर पर विमान की वापसी थी और आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी।
इसके बाद यात्रियों को अमृतसर ले जाने के लिए एक और विमान की व्यवस्था की गई, जिसने तकनीकी निरीक्षण के बाद अपराह्न डेढ़ बजे उड़ान भरी।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है। हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
भाषा रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.